Sunday, July 28, 2013

कोई दल मुगालते में नहीं रहे: शंकर आजाद


राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद का कहना है कि कोई भी दल इस मुगालते में नहीं रहे कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी हाल में वजूद में आई है, इसलिए कमजोर है। यह सही है कि हमने बातचीत के लिए सारे विकल्प खुले रखे हैं लेकिन हम लोकसभा की सभी 40 और विधानसभा की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने में सक्षम हैं। शंकर आजाद ने खास बातचीत में कहा कि हम जिस किसी के साथ भी गठबंधन करेंगे तो इस बात का खास ध्यान रखेंगे कि कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं का आत्मसम्मान बना रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान की कीमत पर किसी भी दल के साथ हम समझौता नहीं कर सकते। शंकर झा आजाद ने साफ कहा कि बिहार में हम एक तीसरी ताकत के तौर पर उभरे हैं और बिहार के दबे-कुचले, गरीब-गुरबा, किसान मजदूर हमारी तरफ उम्मीद भरी नजर से देख रहे हैं। हमारी पार्टी उनकी आकंक्षाओं पर खरी उतरने की कोशिश करेगी। यह बात भी किसी को नहीं भूलनी चाहिए कि बिहार में अगली सरकार बिना राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की मदद से बन ही नहीं सकती। अगली सरकार के केंद्र में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी होगी, गठबंधन की इच्छा रखने वाले दलों को यह याद रखना चाहिए।

No comments:

Post a Comment