Sunday, July 28, 2013

कोई दल मुगालते में नहीं रहे: शंकर आजाद


राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद का कहना है कि कोई भी दल इस मुगालते में नहीं रहे कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी हाल में वजूद में आई है, इसलिए कमजोर है। यह सही है कि हमने बातचीत के लिए सारे विकल्प खुले रखे हैं लेकिन हम लोकसभा की सभी 40 और विधानसभा की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने में सक्षम हैं। शंकर आजाद ने खास बातचीत में कहा कि हम जिस किसी के साथ भी गठबंधन करेंगे तो इस बात का खास ध्यान रखेंगे कि कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं का आत्मसम्मान बना रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान की कीमत पर किसी भी दल के साथ हम समझौता नहीं कर सकते। शंकर झा आजाद ने साफ कहा कि बिहार में हम एक तीसरी ताकत के तौर पर उभरे हैं और बिहार के दबे-कुचले, गरीब-गुरबा, किसान मजदूर हमारी तरफ उम्मीद भरी नजर से देख रहे हैं। हमारी पार्टी उनकी आकंक्षाओं पर खरी उतरने की कोशिश करेगी। यह बात भी किसी को नहीं भूलनी चाहिए कि बिहार में अगली सरकार बिना राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की मदद से बन ही नहीं सकती। अगली सरकार के केंद्र में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी होगी, गठबंधन की इच्छा रखने वाले दलों को यह याद रखना चाहिए।

राजगीर चिंतन सह प्रशिक्षण शिविर की तस्वीरें






  राजगीर चिंतन सह प्रशिक्षण शिविर की तस्वीरें

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का चिंतन सह प्रशिक्षण शिविर संपन्न





 राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का तीन दिवसीय चिन्तन सह प्रशिक्षण शिविर राजगीर (नालंदा) के जननायक कर्पूरी नगर में आयेजित हुआ। प्रशिक्षण शिविर में जहां अपने कार्यकर्त्ताओं का नीतीश सरकार को उखाड़ फेकने का पाठ पढ़ाया गया वही पार्टी के नेताओं ने अपने पार्टी पदाधिकारी को सात बिन्दुओं का एक दृष्टि पत्र देकर अपने-अपने क्षेत्र में नीतीश सरकार की विफलता को बताते हुए संगठन  को मजबूत करने का निर्देश दिया गया। इस चिन्तन सह प्रशिक्षण शिविर में राज्य के सभी जिलो से पार्टी पदाधिकारी को आमंत्रण किया गया था और सभी जिलों से पार्टी पदाधिकारी जोश और खरोश से पहुॅच कर पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को यह एहसास करा दिया कि अन्य दलो के भांती यह दल भी कुछ करने का दम रखती है। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार और वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद द्वारा संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया गया। इस शिविर में राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक, राष्ट्रीय महासचिव संजय वर्मा, विनोद कुशवहा, नूर हसन आजाद, क्रांति प्रसाद, शिवकुमार सिंह, अभियान समिति अध्यक्ष विज्ञान स्वरूप सिंह, प्रदेश युवा अध्यक्ष मनोज यादव, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष यशोदा कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा, प्रधान महासचिव शंभू कुशवाहा, हिमांशु पटेल, प्रदेश युवा महासचिव अरविंद कुमार, प्रदेश सचिव अरुण सिंह, कटिहार जिलाध्यक्ष उमाकांत आनंद, प्रदेश कमिटि के सदस्य शत्रुघन यादव सहित राज्य भर से आए प्रतिनिधियों ने भी पार्टी पदाधिकारी को संबोधित किया। बहरहाल इस चिन्तन सह प्रशिक्षण शिविर से सत्ता दल में इस बात को लेकर बैचेनी हो गयी है आखिर कौन सी राजनीति चली जा रही है जबकि शिविर में इस बात की भी घोषणा की गई कि नीतीश सरकार को उखाड़ फेकने के लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पास सारे विकल्प खुले है। वह किसी भी दल से गठबंधन कर नीतीश सरकार को उखाड़ फेकेंगी। हालांकि अपनी ताकत का अंदाजा लगाने के लिए रालोसपा लोक सभा का चुनाव अकेले दम पर बिहार के सभी चालीस सीट पर लड़ेगी।
इस तीन दिवसीय चिन्तन सह प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन दो चरणो में चिंतन सह प्रशिक्षण शिविर को बांटा गया था। प्रदेश अध्यक्ष डा अरुण कुमार ने स्वागत भाषण और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उदघाटन भाषण में अपनी बात रखी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता फ़ज़ल इमाम मल्लिक ने पार्टी के दृष्टि पत्र के प्रारूप को लोगों के सामने रखा। बाद में इस पर पर हुई। चर्चा में कई पार्टी पदाधिकारी ने दृष्टि पत्र पर अपने-अपने विचार भी प्रकट किया।
दूसरे दिन प्रथम सत्र में ‘वतर्मान राजनीत में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की भूमिका’ विषय पर चर्चा किया गया तो तीसरे दिन पार्टी के अगामी कार्यक्रम की घोषणा की गई।  इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार राष्ट्रीय राजनीति का बदलाव का गवाह रहा है और इसका उदाहरण है कि जब 1990 में जब समाजिक न्याय की ताकत बिहार में उभर का सामने आई तो समाजिक न्याय पर छूटे सवालो को लेकर जार्ज फर्नानडीस के नेतृत्व में  समता पार्टी का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि आज जो सत्ता का सुख भोग रहे हैं, वह सत्ता का सुख उनकी अपनी कमाई नही है बल्कि उन्हीं जार्ज फर्नानडीस के 15 वर्षो का मेहनत का फल है लेकिन वतर्मान में सरकार चलाने वाले मुखिया उन्हें ही दरकिनार कर दिया जिन्होंने अपने संघर्ष से यह मुकाम हासिल कराया है। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इस सरकार का विफलताओं को जन-जन तक पहुॅचाने का काम रालोसपा करेगी। इसके लिए सभी जिलो में एक कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस सम्मेलन के माध्यम से जहां अपना संगठन मजबूत करना है वही आम जन को भी इस सरकार में हो रहे बलात्कार, हिंसा, मिड डे मिल नरसंहार, धार्मिक स्थल बौद्ध मंदिर में हुए बम कांड के बारे में भी बताना है। वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर आजाद ने अपने संबोधन में पार्टी पदाधिकारी को कई मंत्र दिए। उन्होंने पार्टी पदाधिकारी को बताया कि इस सरकार में समाजिक न्याय नहीं है युवा वर्ग निराश है कानून व्यवस्था गिरी हुई है, शिक्षा-व्यवस्था चौपट है, अल्पसंख्यक के लिए न्याय एवं भागीदारी नही है,सरकार में आर्थिक नीति की चुनौती और लूटतंत्र है कृषि और किसान परेशान है। आजाद ने पार्टी पदाधिकारी को बताय कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सदस्यता अभियान को भी तेज करना है ताकि पार्टी के संगठन में और मजबूती मिले। उन्होने पार्टी पदाधिकारी से यह भी राय लिया कि नीतीश सरकार को हटाने के लिए किस दल से गठबंधन करना है तो सभी पार्टी पदाधिकारी  ने अपने-अपने विचार प्रकट किया लेकिन सबो ने एकमत होकर यह राय दिया कि इसके लिए नेता द्वय उपेन्द्र कुशवाहा एवं अरुण कुमार को गठबंधन का निर्णय लेने के लिए समक्ष है और उनके द्वारा लिया गया निर्णय सवर्मान्य होगा। वही उन्होने  कहा कि एक समय इस दल के लिए ऐसा आयेगा कि राष्ट्रीय पार्टी आकर गठबंधन के लिए अपना प्रस्ताव देगी इसके  लिए हम सभी कार्यकर्त्ता  को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि छपरा के मशरक में हुए बाल नरसंहार को जब उपेन्द्र कुशवहा देखकर आए तो  वह वहा के दृश्य को देखकर रो बैठे और कहा कि ऐसी   सरकार को किसी भी सूरत में रहने का हक नही है। अगर सरकार जब बच्चे का हिफाजत नही कर सकती है तो आम लोगो की क्या हिफाजत करेगी। डा. कुमार ने कहा कि सूबे में सबसे बड़ा अस्पताल पटना मेडिकल कालेज हॉस्पीटल में आज पांच साल से ब्लड बैंक में एसी नही जबकि बिना एसी ब्लड बैंक में खून रखने पर वह कितना सुरक्षित रह सकता है वह बताने की चीज नहीं है और वतर्मान सरकार कहती है कि हम स्वास्थ्य क्षेत्र में आमूलचल परिवर्तन कर रहे है क्या यही है आमूलचल परिवर्तन। उन्होने कहा कि अगर रालोसपा की भागीदारी वाली सरकार बनी तो जिन किसानों का जमीन किसी सरकारी कार्य में अधिकृत होगा उस जमीन का किमत के साथ-साथ उस जमीन से होने वाले आय का 5 प्रतिशत जमीन दाता के परिवार को आजीवन रोआलटी मिलेगी। बहरहाल इस चिन्तन सह प्रशिक्षण शिवरि में कई प्रस्ताव भी लिये गये। जिसमें छपरा में  हुए बाल नरसंहार के के बाद सरकार के विफलता के कारण 24 जुलाई को सूबे के सभी जिला में जिला पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। बौद्ध गया के मंदिर के समक्ष पुलिस चौकी के सामने हुये बमकांड का निंदा प्रस्ताव लिया गया। वही कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि राशन कूपन प्रणाली का व्यवस्था ही लूट करने के लिए बनाया गया है क्योंकि सरकारी पदाधिकारी के इशारे पर ही कूपन में लूट होती है अगर इस प्रणाली को बंद कर जो राशि से राशन मिलता है वही राशि कूपन धारक को बैंक के माध्यम से भेजकर चेक  के द्वारा डीलर को देकर अपने राशि का उठाव करता तो लूट रूक सकती है और 40 हजार जनवितरण प्रणाली दुकान भले ही सरकार का एक उपक्रम है लेकिन सरकारी लाभ के नाम कुछ नही है अगर उन्हे एक उचित वेतन देकर सरकारी नौकरी के रूप में रखा जाय तो वह स्वयं भी लूट को रोकने में अपनी सहभागीता देगी। वही सभी पार्टी पदाधिकारियो ने  एक स्वर में पार्टी को मजबूत करने का निर्णय लिया ओर कहा कि आने वाले दिनो में सरकार में रालोसपा की भागीदारी होगी तो जन नायक कर्पूरी के रास्ते पर चलकर समाजिक न्याय  की धारा को मजबूत करेगे।निराश युवा वर्ग को शिक्षा और रोजगार के अवसर हर स्तर पर उपलब्ध कराया जायेगा और अपनी प्रतिभा के मुताबिक देश ओर राज्य की सेवा करेगें। कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाया जायेगा। शिक्षा व्यवस्था में फैली अराजकता को रोक कर इसे मजबूत किया जायेगा। अल्पसंख्यको को समाजिक न्याय के साथ उनका हक भी मिलेगा। सरकारी तंत्र में लूट है उसे बंद किया जायेगा। वही चिन्तन सह प्रशिक्षण शिविर में बिहार विधान परिषद के सदस्य सह शिक्षक नेता संजीव श्याम सिंह ने भी पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण किया और कहा कि वतर्मान सरकार हर मोर्चा पर विफल है चाहे वह शिक्षक का समान काम समान वेतन का मामला हो या फिर चिकित्सा हो याह कृषि ,कानून। उन्होने कहा कि वतर्मान सरकार की अपनी लाभ और अवसरपरस्ती का आलम यह है कि 17 वर्षो का गठबंधन को महज एक क्षण में दूर कर दिया इससे ही यह प्रतीत होता है कि जदयू में कितनी तानाशाही है और महत्वाकांक्षी अवसरवादी अपने फायदे के लिए किसी का इस्तेमाल कर और काम समाप्त होने पर उठाकर फेंक देना जदयू की आदत हो गयी है। इसलिए रालोसपा ही एक मात्र ऐसा विकल्प है कि सूबे में अमन चैन लाया जा सकता है।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन करने का फैसला किया है। पहले चरण में पंद्रह लोकसभा सीटों को चुना गया है। चार अगस्त से पार्टी का यह अभियान हाजीपुर संसदीय सीट से शुरू होगा। इस कड़ी में सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, झंझारपुर, उजियारपुर, आरा, बक्सर, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा और पूर्णिया शामिल है। 29 अगस्त को पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में कार्यकता सम्मेलन के पहले चरण का समापन होगा। बाकी के पच्चीस लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की तारीखों का एलान बाद में किया जाएगा।



Saturday, July 27, 2013

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का गठन

पटना के गांधी मैदान में नवनिर्माण मंच द्वारा आयोजित रैली के अवसर पर पूर्व सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने नयी पार्टी के साथ नये नारे की घोषणा की ‘जय जवान जय किसान-मिल के करेंगे नवनिर्माण’.
कुशवाहा ने नये राजनीतिक दल ‘राष्ट्रीय लोक समता पार्टी’ का जैसे ही ऐलान किया, गांधी मैदान में मौजूद हजारों लोगों ने हाथ उठा कर इस घोषणा का अनुमोदन कर दिया.
इस अवसर पर नवनिर्माण मंच के नेता और पूर्व सांसद प्रोफेसर अरुण कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी( आरएलएसपी) के अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव रखा जिसे गांधी मैदान में मौजूद हजारों लोगों ने हाथ उठा कर समर्तन जताया.
कुशवाहा ने कहा, हमारी पार्टी युवाओं और किसानों की ताकत से बिहार का नवनिर्माण करेगी. उन्होंने नारा दिया ‘जय जवान जय किसान-मिलके करेंगे नवनिर्माण’.
इस अवसर पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के किसानों और यवाओं ने पिछले 9 दिसम्बर को कृष्ण मेमोरियल हॉल में यह प्रस्ताव रखा था कि एक नयी राजनीतिक पार्टी का गठन होना चाहिए. नवनिर्माण मंच के कार्यकर्ताओं ने उस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा था कि इसकी घोषणा गांधी मैदान से की जायेगी. आज हम यह घोषणा करके बिहार वासियों की मांग का सम्मान करते हैं.
मौके पर अरुण कुमार ने कहा कि हमने नीतीश की सरकार बनाने के लिए हर कुर्बानी दी थी लेकिन उनकी सरकार राज्य में कुशासन और भ्रष्टाचर को बढ़ावा दिया और और तानाशाही शुरू कर दी. इसलिए हमें जनता के हित में नयी पार्टी का गठन करना पड़ा.
नवनिर्माण रैली में शामिल लोग
अरुण कुमार ने कहा उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में हमने जिस जोश के साथ नयी पार्टी के गठन की घोषणा की है इसी जोश के साथ हम इस कुशासन की सरकार को उखाड़ फेकने के लिए संघर्ष करने की भी घोषणा करते हैं.
इस अवसर पर पूर्व विदायक सतीश कुमार ने नीतीश सरकार की जम कर आलोचना की और कहा कि इस सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ धोखा किया है.
हम इस सरकार की नाकामियों को पूरे राज्य की जनता को बतायेंगे. सभा को पूर्व मंत्री लुतफुर्रहमान ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों ने जिस तरह से नीतीश कुमार का समर्थन दिया था नीतीश कुमार ने उसके बरअक्स अल्पखंकों के साथ धोखा किया. सभा को नूर हसन आजाद, राजेश यादव, फजल अमाम मलिक समेत अनेक लोगों ने सम्बोधित किया.

सूबे में 25 लाख सदस्य बनायेगा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अगले तीन महीनों में सूबे में 25 लाख सदस्य बनायेगा। यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने रविवार को वीरचंद पटेल पथ स्थित शहीद सूरज नारायण सिंह स्मारक भवन में उनके शहादत दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करने के दौरान की।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा व प्रदेश अध्यक्ष डा.अरूण कुमार ने स्मारक भवन में शिविर लगाकर पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस तरह के शिविर सभी जिला मुख्यालयों में लगाए गए। श्री कुशवाहा ने प्रत्येक जिला में कम से कम 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। दावा किया कि नौजवान, महिला, अल्पसंख्यक व दलित समुदाय के लोग पूरी गर्मजोशी से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस शिविर में 10 हजार लोगों के सदस्यता ग्रहण करने का दावा पार्टी की तरफ से किया गया है। मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव शंभु कुशवाहा, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रो.अभयानंद, कोषाध्यक्ष तारिणी प्रसाद सिंह,  पूर्व मंत्री लुतफुर रहमान, शिव कुमार सिंह, शमीम रजा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव,
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अगले तीन महीनों में सूबे में 25 लाख सदस्य बनायेगा। यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने रविवार को वीरचंद पटेल पथ स्थित शहीद सूरज नारायण सिंह स्मारक भवन में उनके शहादत दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करने के दौरान की।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा व प्रदेश अध्यक्ष डा.अरूण कुमार ने स्मारक भवन में शिविर लगाकर पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस तरह के शिविर सभी जिला मुख्यालयों में लगाए गए। श्री कुशवाहा ने प्रत्येक जिला में कम से कम 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। दावा किया कि नौजवान, महिला, अल्पसंख्यक व दलित समुदाय के लोग पूरी गर्मजोशी से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस शिविर में 10 हजार लोगों के सदस्यता ग्रहण करने का दावा पार्टी की तरफ से किया गया है।
मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव शंभु कुशवाहा, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रो.अभयानंद, कोषाध्यक्ष तारिणी प्रसाद सिंह, संजय वर्मा, पूर्व मंत्री लुतफुर रहमान, शिव कुमार सिंह, शमीम रजा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव,
रेणु कुमारी सिन्हा, पुष्पा कुमारी आदि मौजूद थीं।
मौजूद थीं।

लोक समता पार्टी ने दिया धरना

जमुई : बुधवार को कचहरी चौक पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने सारण की घटना को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए निंदा की। बाद में धरना पर बैठे सदस्यों ने मृत बच्चों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। धरना में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मु. बुलंद अख्तर, मुरारी मंडल, राजेन्द्र महतो, रामवृक्ष महतो, प्रमोद मंडल, रविन्द्र मंडल, आस्तिक पासवान, बबलू सिन्हा, रामप्रताप साह, अमित सिन्हा, मु. असगर मलिक, सोनू मलिक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

लोक समता पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

बांका : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने मशरक मिड डे मील घटना के विरोध में बुधवार को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही समाहरणालय पर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। जिलाध्यक्ष डॉ.विनय प्रसाद व मीडिया प्रभारी सुनील कृष्णज ने बताया कि राजगीर चिंतन शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर यह आंदोलन किया गया। सितंबर महीने के पहले सप्ताह में पार्टी का जिला सम्मेलन बांका में होगा। इसकी तैयारी के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है। आंदोलन में मुनीलाल कुशवाहा, कैलाश कामती, शिवशंकर पंजियारा, विमला देवी, सुरेश रजक, बालगोविंद मडल, पंकज कापरी, दशरथ वर्मा, राजीव पंजियारा, नाबीव हुसैन आदि शामिल हुए।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने दिया धरना

बेतिया,
: चार सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की पश्चिम चम्पारण जिला इकाई ने गुरुवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार एक दिवसीय धरना दिया। नाराज पार्टी के समर्थकों ने बेतिया के प्रस्तावित मेडिकल कालेज को अन्य जिला में हस्तांतरित करने के किसी प्रयास का जमकर विरोध किया। वे बगहा के नौरंगिया गोली कांड के मृतकों के आश्रितों को दस लाख मुआवजा देने की भी मांग कर रहे थे। बाद में पार्टी का एक शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी श्रीधर सी. के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा। उसमें मृत परिवार के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने, गोलीकांड के घायलों को एक लाख मुआवजा राशि देने की मांग प्रमुख है। शिष्टमंडल में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दारोगा प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष मुखलाल महतो, मोहम्मद सगिर, राजेश कुमार गुप्ता, केदार शास्त्री, नथू चौधरी, नवल किशोर कुशवाहा, लक्ष्मण प्रसाद, नरेन्द्र कुमार यादव आदि शामिल थे।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का धरना

बिहार में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने में कथित रूप से विफल हो चुकी सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बैनर तले बुधवार को जिला समाहर्ता भोजपुर के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने छपरा में विषाक्त मध्याह्न भोजन लेने से 23 बच्चों की मौत, औरंगाबाद में नक्सलियों द्वारा पुलिस राइफल लूटने, बेगूसराय में छात्रा की गोली मारकर हत्या, नासरीगंज में दो बच्चों की हत्या, बगहा पुलिस फायरिंग में गरीबों की हत्या जैसी घटनाओं के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार बताया। साथ ही कृषि संकट से जूझ रहे शाहाबाद के किसानों की प्रमुख समस्या सिंचाई पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने एवं संचालन अनिल कुमार राय ने किया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर, शंकर तिवारी, अशोक कुशवाहा, परमात्मा सिंह,पिंटू, सरिता श्रीवास्तव, सत्यदेव सिंह,कामेश्वर पांडेय, हरिशंकर ओझा,निल्लू श्रीवास्तव, प्रमोद चौधरी, माना पांडेय, डा. संजय यादव, संजय सिंह, डा. हरेन्द्र सिंह तोमर, सुधीर श्रीवास्तव, कामेश्वर कुशवाहा, संतोष श्रीवास्तव, रणधीर कुमार कुशवाहा,सविता देवी, धनरावती देवी, सरस्वती देवी, मिथिलेश चंद्रवंशी उपस्थित थे।